इंदौर। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव के बाद में मंत्री बनने के बाद भी राऊ के विधायक के तेवर बदले नहीं। वे पुराने अंदाज में ही सादगी भरे अंदाज में लोगों से मिले और चर्चा की। उनकी यह सादगी देखकर एक बार फिर जनता में उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई।
कल राऊ में भाजपा युवा मोर्चे के नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश लालू चौधरी की सड़क हादसे में मौत के बाद मातम का माहौल था। मंत्री जीतू पटवारी सीधे लालू के घर पहुंच गए। कल शाम जैसे ही जीतू पटवारी को लालू के बारे में पता लगा तो उन्होंने मंत्री बनने के बाद मिली गाड़ी को भोपाल वाले बंगले पर खड़ा कर दिया औ अपनी कार से राऊ पहुंच गए। कल जीतू को देखकर ये नहीं लग रहा था कि कुछ बदला है। उसी अंदाज में मिल रहे थे।
मंत्री के साथ चलने वाला लवाजमा नजर नहीं आया। जब पूछा कि कौन सा विभाग मिल रहा है तो कहने लगे कि मंत्री बन गया हूं बस यही पता है। दो दिन पहले भोपाल पहुंचे कार्यकर्ताओं को भी विजय जुलूस और होर्डिंग पोस्टर के लिए मना कर दिया था। जब कोई कल पूछ रहा था कि अब तो मंत्री बन गए हैं तो कहते रहे कि यहां मंत्री पद पर काम के लिए होगा स्वागत समारोह के लिए नहीं।
Comments are closed.