भाजपा का वार, तिवारी बोले- बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ‘आप’ जिम्मेदार

नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक एवं सरकारी अस्पतालों को विश्वस्तरीय बताती है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है।

निजी अस्पताल उठा रहे हैं लाभ 

सरकारी अस्पतालों की बदहाली का लाभ निजी अस्पताल उठा रहे हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल सरकार यह दावा करती है कि उसने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सबसे ज्यादा बजट दिया है। अगर ऐसा है तो दिल्लीवासियों को निजी अस्पतालों में क्यों जाना पड़ रहा है।

सामने आए अनियमितता के मामले 

तिवारी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में न तो डॉक्टर हैं और न मरीजों को दवाइयां मिलती हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवाइयां देने का एलान किया गया था, लेकिन मरीज बाहर से दवाई खरीदने को मजबूर हैं। खुद मुख्यमंत्री भी यह स्वीकार कर चुके हैं। अस्पतालों में दवाई एवं जांच उपकरण की खरीद में अनियमितता के मामले भी सामने आए हैं।

सरकार पर आरोप 

भाजपा नेता ने कहा कि ताहिरपुर एवं जनकपुरी में दो-दो सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के भवन तैयार हैं, लेकिन वहां न तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है और न ही जरूरी उपकरण खरीदे गए हैं। यदि इन दोनों अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध होतीं तो मरीजों को निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ता।

Comments are closed.