पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनीं ये फिल्म मप्र में नहीं होगी रिलीज -कमलनाथ सरकार ने लगा दी रोक

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के साथ ही असर साफ दिखाई देने लगा है। कांग्रेस सरकार का ही असर हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल पर बनीं फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं होगी। राज्य सरकार ने मूवी के प्रदेश में प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सरकार ने फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए ये फैसला किया है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होना है।

गौरतलब है कि गुरूवार को ही इस नई फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ। ट्रेलर पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित है। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई राजनेताओं के किरदार भी दिखाए गए हैं।

Comments are closed.