पहले मैच में नहीं खेलेंगे मनीष पांडे

ब्रिस्बेन। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मनीष पांडे बुधवार को मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट के अनुसार, टीम प्रबंधन ने पहले टी-20 मैच के लिए पांडे के अलावा श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और उमेश यादव को भी 12 सदस्यीय टीम से बाहर रखा है। पांडे हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गई तीन मैचों की टी-20 के सीरीज के सभी मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

पहले मैच के लिए चुनीं गईं 12 सदस्यीय टीम में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के रूप में दो-दो विकेटकीपरों को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में पदार्पण करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को टीम में बरकरार रखा गया है।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल।

Comments are closed.