इंदौर, 06 अप्रैल, 2018: अग्रणी बाॅलिवुड फैशन आईकन, मनीश मल्होत्रा भारतीय विद्यार्थियों के मेंटर बनकर उन्हें अपने अनुभव और ज्ञान से रूबरू कराएंगे। श्री मल्होत्रा ने स्पेशलाइज़्ड फैशन , एजुकेषन एवं ट्रेनिंग आॅनलाईन प्रदान करने के लिए आईएनआईएफडी एवं एलएसटी के साथ हाथ मिलाए हैं। यह ‘लर्न विथ मनीश मल्होत्रा’ प्रोग्राम इस एकेडेमिक सत्र से उपलब्ध हो जाएगा।
आज हर फैशन प्रेमी को फैशन की दुनिया के सर्वोत्कृश्ट, विषेशज्ञ से सीखने का अवसर एवं सुविधा उपलब्ध है। श्री मल्होत्रा फैशन एवं बाॅलिवुड मूवीज़ में काम करने के अपने पिछले 28 साल के अनुभव विद्यार्थियों को टेक्नाॅलाॅजी, वीडियो लेक्चर एवं आॅनलाईन स्टडी मटेरियल के द्वारा उपलब्ध कराएंगे। श्री मल्होत्रा बाॅलिवुड काॅस्ट्यूम से लेकर ब्राईडल ट्रूज़ो और मेन्स अपरेल्स से लेकर फैषन वीक्स की तैयारी तक विभिन्न टाॅपिक्स पर स्पेषियलाईज़्ड लेक्चर प्रदान करेंगे।
जहां मनीश मल्होत्रा आॅनलाईन अपना अनुभव व ज्ञान बांटेंगे, वहीं भारत के आईएनआईएफडी सेंटरों पर सर्टिफाईड फैकल्टी उभरते हुए डिज़ाईनर्स के कॅरियर को आकार देने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेंगे। फैशन की शिक्षा का यह अद्वितीय मिश्रण लर्निंग के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा और विद्यार्थी एक ऐप के माध्यम से देश में कहीं भी बैठकर मैस्ट्रो मनीश मल्होत्रा के लेक्चर्स प्राप्त कर सकेंगे।
श्री मनीश मल्होत्रा ने ‘लर्न फ्राॅम मनीश मल्होत्रा’ प्रोग्राम आईएनआईएफडी के काॅर्पोरेट डायरेक्टर्स, मिस रितु कोच्चर, श्री अषोक कौषिक एवं एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, लंदन स्कूल आॅफ ट्रेंड्स, श्री सनी सोमरा की उपस्थिति में लाॅन्च किया।
श्रीमती साधना तोडी, चेयरमैन, आईएनआईएफडी, इंदौर ने कहा कि यह समर्पित प्रोग्राम ‘लर्न फ्राॅम मनीश मल्होत्रा’ जल्द ही हर फैशन प्रेमी नागरिक को उपलब्ध हो जाएगा, जो फैशन की दुनिया की महान हस्ती- मनीश मल्होत्रा से सीधे दिषानिर्देष पाना चाहता है।’’
एकेडेमिक सत्र 2018-19 में नामांकन कराने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने नियमित कॅरिकुलम में ‘लर्न फ्राॅम मनीश मल्होत्रा’ प्रोग्राम का एक्सक्लुसिव अवसर मिलेगा।
यह कोर्स आज इंदौर में विद्यार्थियों के बीच केक कटिंग समारोह के साथ लाॅन्च किया गया। विद्यार्थियों ने इस अवसर का पूरा आनंद लिया और कोर्स की संरचना की सराहना की।
Comments are closed.