इंदौर, 25 अप्रैल, 2019। टेनिस चैम्पियन्स लीग का उत्साह रंग दिखा रहा है। बढ़ते तापमान के बीच टेनिस के करारे शॉट्स से दर्शकों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन भी चारों टीमों के बीच कुल 22 मैचेस खेले गए। जिनमें से 11 मैचेस एआरए एसर्स तथा ऑयस्टर स्मैशर्स और 11 मैचेस वीएसएन एक्स-मैन एवम मंगल टेनिस चैम्पियन्स के बीच खेले गए। इनमें ऑयस्टर स्मैशर्स तथा मंगल टेनिस चैम्पियन्स ने 6-6 मैचेस में जीत दर्ज करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वन्दियों को शिकस्त दी। एआरए एसर्स तथा वीएसएन एक्स-मैन 5-5 मैचेस में ही जीत हासिल कर पाए।
Related Posts
शहर में ख्यात शिक्षण संस्थान, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के टेनिस कॉम्प्लेक्स में इस चैंपियन लीग का आयोजन किया जा रहा है। अब तक सम्पन्न दो दिन के खेल में दर्शकों को कभी मजेदार और कड़ा मुकाबला देखने को मिला तो कभी प्रद्वन्दियों ने आसानी से शिकस्त दे दी। कुछ मुकाबले एक तरफा रहे और खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक भी अंक हासिल करने में सफल नही हो पाए। वहीं कुछ मुकाबलों में बराबरी की टक्कर देते हुए खिलाड़ियों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। इन मैचेस के दौरान उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन के लिए डेविस कप कोच और ख्यात खिलाड़ी श्री साजिद लोधी भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.