मैनचेस्टर में साहा के कंधे की हुई सर्जरी

नई दिल्ली  । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसी) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी होने के बाद उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, हम साहा के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

बुधवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में उनके कंधे की सर्जरी हुई है। इससे पहले, भारतीय बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 33 वर्षीय साहा को सर्जरी की जरूरत थी। बंगाल के विकेटकीपर साहा इस वर्ष की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से जल्दी ही स्वदेश लौट आए थे ताकि वह अपने हैमस्ट्रिंग चोट की देखभाल कर सकें।

साहा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 25 मई को अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह दिनेश कार्तिक इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल हैं जहां भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

Comments are closed.