लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल रात दिवाली पर चले एक पटाखे ने एक मजदूर की जान ले ली। अब उसके परिवार की हर दिवाली पर अंधेरा ही रहेगा।
लखनऊ के गोमतीनगर के विक्रांत खंड में कल रात दिवाली पर चले राकेट ने एक मकान के कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। यहां के विक्रांत खंड दिवाली की रात एक मकान पर राकेट गिरने से उसमें रह रहे सीतापुर निवासी महेश (20) की जलकर मौत हो गई।
महेश यहां अल्ताफ की नर्सरी में कम करता था। वह नर्सरी के अंदर ही वह कमरे में रहता था। थाना विभूतिखंड के दरोगा विनय सिंह ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे कहीं से जलता हुआ राकेट मकान पर आ गिरा। प्लास्टिक के सामानों की वजह से आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया। जिसकी वजह से अंदर सो रहे महेश को बचने तक का मौका नहीं मिला।
वहां पर दमकल कर्मियों ने दो गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया। एफएसओ के मुताबिक मजदूर के शरीर पर बर्न इंजरी नहीं दम घुटने से हुई मौत। अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की पुष्टि होगी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लखनऊ में दिवाली के दिन राजधानी में कई अन्य हादसे भी हुए. इंदिरानगर सी- ब्लाक में हनुमान मंदिर के पीछे एक घर में और फैजाबाद रोड पर एक जूते के शोरूम के पीछे झोपड़ी में राकेट की वजह से आग लग गई।
News Source: jagran.com
Comments are closed.