ममता बनर्जी का पीएम को जवाब : गिफ्ट भेज सकती हु ,लेकिन एक वोट नहीं दे सकती

न्यूज़ डेस्क :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस बात पर पलटवार किया जिसमें मोदी ने अक्षय कुमार को अपने दिए इंटरव्यू में कहा था कि राजनीतिक आलोचना अलग बात है परंतु आज भी ममता दीदी उन्हें हर साल कपड़े और मिठाइयां भेजती हैं l
इसका जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह त्योहारों पर लोगों को गिफ्ट मिठाईयां भेजती हैं , लेकिन उन्हें वोट नहीं दे सकती l ममता बनर्जी हुगली जिले में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए कहा कि -मैं लोगों को रसगुल्ला भेजती हूं , मैं पूजा के दौरान गिफ्ट भेजती हूं और उन्हें चाय का ऑफर करती हूं l लेकिन उनको वोट नहीं दे सकती l ममता बनर्जी ने कहा की अगर – अगर आप देश और संविधान को बचाना चाहते हैं तो मोदी सरकार को उखाड़ फेंके और आपदा से राष्ट्र को बचाए l
 
 
 
 

Comments are closed.