ममता बनर्जी को चुनाव आयोग की नोटिस, देना होगा 48 घंटे में जवाब

न्यूज़ डेस्क : केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को उनके तीन अप्रैल को दिए गए भाषण को लेकर नोटिस भेजा है। इस नोटिस में ममता बनर्जी को 48 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है। बता दें कि ममता बनर्जी ने तीन अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक वोटों के बंटवारे ना होने देने की अपील की थी।

 

 

 

भाजपा ने पांच अप्रैल को चुनाव आयोग में दी थी शिकायत

भाजपा ने ममता बनर्जी के बयान को लेकर पांच अप्रैल को चुनाव आयोग में शिकायत देकर उनपर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था। केंद्रीय चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के बयान को आपत्तिजनक बताया है।

 

 

 

ममता बनर्जी ने आरोप को किया था खारिज

ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों को खारिज करते हुए पांच अप्रैल को एक जनसभा में  कहा था कि कुछ लोग कहते हैं कि मैंने मुस्लिमों का तुष्टिकरण किया है। मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि जब से मैं यहां हूं हिंदू और मुस्लिम अच्छे से रह रहे हैं। अगर मैं नहीं होती तो ऐसा नहीं होता।

 

Comments are closed.