ममता बनर्जी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, जानिये क्या खास रहा इस मुलाकात में

न्यूज़ डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम को अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर समेत कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और कमलनाथ से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने शाम चार बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से हमने कोरोना महामारी पर चर्चा की और अपने राज्य के लिए जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन की मांग की। ममता बनर्जी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को बताया कि बंगाल को कम वैक्सीन मिली, हमें और भी वैक्सीन की जरूरत है।

 

 

 

ममता ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से पेगासास जासूसी मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्य का नाम बदलने के लंबित मुद्दे को भी उठाया। इस मुद्दे पर पीएम ने कहा कि वह देखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से हुई सभी बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी से कहा कि तीसरी लहर से पहले सबको टीका लगना चाहिए। बता दें कि बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद ममता की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात थी।

 

 

 

बुधवार को सोनिया गांधी से होगी मुलाकात: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने एक और बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात बुधवार को होगी। इस मुलाकात में मिशन 2024 पर चर्चा हो सकती है।

 

ममता बोलीं- राष्ट्रपति से मिलने के लिए करानी होगी कोरोना की जांच

ममता बनर्जी ने कहा राष्ट्रपति कोविंद ने गुरुवार मिलने का टाइम दिया है। हमने डबल डोज ले लिया है, लेकिन उनका कहना है कि कोरोना टेस्ट कराना होगा। हम कहां टेस्ट कराएंगे। हम तो दिल्ली में बाहरी हैं।

 

ममता बनर्जी को बधाई देने आया था: कमलनाथ

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि दीदी से हमारे पुराने संबंध हैं। मैं उन्हें बधाई देने आया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 की रणनीति पर चर्चा सोनिया गांधी के साथ होगी। ममता बनर्जी ने देश में महंगाई, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

 

बुधवार को अपने सांसदों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कल यानी बुधवार को दिल्ली में पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगी।

 

Comments are closed.