अरबाज खान से तलाक के तीन साल बाद मलाइका ने तोड़ी चुप्पी

न्यूज़ डेस्क : अभिनेता और फिल्मकार अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की राहें साल 2017 में जुदा हो गई थीं। दोनों ने तकरीबन 20 साल के रिश्ते के बाद तलाक लेने का फैसला किया। सिनेमा जगत की इस चर्चित जोड़ी के अलग होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था। अब तलाक के तीन साल बाद मलाइका ने उस समय के पारिवारिक माहौल से जुड़ी बातें साझा की हैं।

 

मलाइका ने यह बातचीत करीना कपूर के चैट शो में की। उन्होंने बताया कि उस दौरान परिवार से लेकर करीबियों ने मुझे इस बारे में फिर से सोचने के लिए परामर्श दिया था। कोई भी तलाक की बात को पचा नहीं पा रहा था। यह माहौल तलाक के एक दिन पहले तक कायम रहा।

 

मलाइका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी की पहली प्रतिक्रिया यही थी कि यह मत करो। आपको कोई भी नहीं कहेगा कि हां यह सही है और आगे बढ़ो। सभी आपको किसी फैसले पर पहुंचने से पहले अच्छे से विचार करने की सलाह देंगे। मेरे सामने भी ऐसी ही परिस्थिति आई।’

 

तलाक से एक रात पहले मेरा परिवार मेरे साथ बैठा और कहा कि अगर मैं सौ प्रतिशत रजामंद हूं तभी यह कदम उठाऊं। इस तरह की बातें मैंने लगातार सुनी थीं जो अपनी जगह सही भी थी। आपके जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो आपकी परवाह करते हैं जो यह बाते करेंगे।’

 

मलाइका ने आगे बताया कि उन्होंने और अरबाज खान ने तलाक का फैसला लेने से पहले सभी तरह के फायदे और नुकसान के बारे में सोचा था। गौरतलब है कि इन दिनों जहां मलाइका की अर्जुन कपूर के साथ नजदीकियां देखी जा रही है तो वहीं अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। अक्सर दोनों को कई समारोहों में एक साथ देखा जा सकता है। वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों जोड़ियों की तस्वीरें अक्सर चर्चा के केन्द्र में रहती हैं।

Comments are closed.