नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्पस्ट कहा की सभी वाहन उत्पादकों को वैकल्पिक इंधन की तरफ बढ़ना चाहिए, वरना प्रदुषण और आयत से निपटने की कोशिश के तहत वो उन्हे पूर्णरूपेण ख़त्म करने मो संकोच नहीं करेंगे l यह बात गडकरी ने वाहन उद्योग संघ के सलाना सम्मलेन में कहा की इलेक्ट्रॉनिक वाहन पर एक कैबिनेट भी तैयार है, जिसमें चार्जिंग स्टेशन के मुद्दे पर धयान दिया गया है l
गडकरी ने कहा की हमे वैकल्पिक इंधन की तरफ आगे बढ़ना है और सरकार की नीति इस विषय पर स्पस्ट है l गडकरी ने कहा की आप पसंद करे या न करे में आप सब से यह सवाल करूँगा l में ऐसे सभी वाहनों को ख़त्म कर दूंगा l गडकरी ने कहा की सरकार जल्दी ही इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर एक नीति लाने वाली है l उन्होनें कहा की कंपनिया बाद में यह न कहे की उनके पास बहुत से स्टॉक अभी है l
Related Posts
Comments are closed.