हरियाणा के सोनीपत में रेल ट्रैक पर टूटी मिली पटरी, बड़ा हादसा टला

सोनीपत । दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में बड़ा रेल हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के राजलू ग्रही रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर रेल पटरी कटी मिली। राहत की बात ये रही कि इस दौरान इस पटरी से कोई रेल नहीं गुजरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर रेल अधिकारियों में खलबली मच गई थी।

मामला सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल रेल पटरी टूटने की जांच की जाएगी। जानकारी मुताबिक, स्थानीय लोगों ने राजलू ग्रही रेलवे स्टेशन के पास पटरी में बड़ी दरार देखी। स्थानीय लोगों ने संभावित रेल हादसे के मद्देनजर तुरंत इसकी सूचना नजदीकी रेलवे स्टेशन पर दी।

इस सूचना के मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और ट्रैक को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस रूट पर ट्रैफिक सामान्य कर दिया जाएगा।

Comments are closed.