महाराष्ट्र : EVM में गड़बड़ी की बात कलेक्टर ने मानी l

मुंबई : महाराष्ट्र में हल ही में हुए जिला परिषद चुनाव में लोनर के सुल्तानपुर गाव मे एक मतदान केंद्र पर EVM में हेराफेरी का मामला सामने आया है l यह मामला RTI में मांगी गई जानकारी में प्राप्त हुई l हालाकि निर्वाचन आयोग ने हालही में EVM मे गड़बड़ी होने की ब्बत को खारिज कर दिया था और सभी को एवं में छेड़छाड़ करने के लिए चैलेंज भी किया था l RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली ने बताया की सुल्तानपुर मे चुनाव के दौरान जब भी मतदाता एक प्रत्याशी जिस का चुनाव चिन्ह नारियल था पर बटन दबाता था तो बत्ती बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल की जल जाती थी l 
गलबली के अनुसार बुल्दना कलक्टर ने चुनाव विभाग ने इसके जवाब मे कह की लोनर के सुल्तानपुर के बूथ न. -56 पर ऐसी गड़बड़ी मिली थी जब प्रत्याशी नंबर 1- पर बटन दबाता तो वोट 4 नंबर के प्रत्याशी बीजेपी वाली को जाती थी l फ़रवरी मे हुए इस चुनाव मे प्रभावित निर्दालिये उम्मीदवार आशा अरुण जोरे की EVM फ्रॉड सम्बंधित शिकायत की जानकारी मिलने के बाद मैने 16 जून को RTI की अर्जी लगाई थी l इसमें निर्वाचन अधिकारी के जाँच की रिपोर्ट की मांग की गई थी l 
इस रिपोर्ट मे यह साफ़ है की वोट बीजेपी को मिला जबकी वोट किसी और को दिया गया था l साथ ही इस रिपोर्ट मे यह भी लिखा है की इस की सिकारत आशा अरुण ने दिन मैसेज 10 बजे किया परन्तु उसपर करवाई दिनके 1.30 बजे लिया गया , तब तक आधी वोटिंग हो चुकी थी l उसके बाद उस मशीन को सील कर दिया गया तथा दूसरी मशीन लगाई गई l परन्तु वापिस चुनाव की मांग करने पर वह चुनाव के 5 दिन बाद फिर मतदान कराया गया l इस रिपोर्ट के बाद की एवं मे गड़बड़ी थी और सभी जाँच अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्ठी करने के बाद और जिला कलेक्टर के स्वीकृति के बाद की EVM मे गड़बड़ी थी फिर एवं का मामला राजनैतिक रूप ले सकता है l 

 

 

Comments are closed.