महाराष्ट्र : आने वाले दो से चार सप्ताह में आ सकती कोरोना की तीसरी लहर – कोविड-19 टास्क फ़ोर्स

न्यूज़ डेस्क : महाराष्ट्र में कोविड-19 को लेकर बनी टास्क फोर्स ने महामारी की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है। इसने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर आने वाले दो से चार सप्ताह में आ सकती है। टास्क फोर्स ने कहा कि पिछले तीन दिनों से जिस तरह राज्य में भीड़ हो रही है, कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है, यह इसी का संकेत है।

 

 

 

 

इसके साथ ही इसने कहा कि तीसरी लहर में बच्चे वायरस से इतने प्रभावित नहीं होंगे, जितने निम्न-मध्यम वर्ग को वो लोग हैं जो अभी तक वायरस से बचे हुए हैं। ये पूर्वानुमान राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक बैठक में जताए गए थे। इस बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य, स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे।

 

Comments are closed.