महाराष्ट्र : कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर राज्य में सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक सभाओं और जमावड़ों पर रोक

न्यूज़ डेस्क : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य में कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 7 हजार कोरोना मामले सामने आए हैं। यदि स्थिति और बिगड़ती है तो हमें लॉकडाउन करना पड़ेगा। इसके साथ ही ठाकरे ने एलान किया कि सोमवार से राज्य में सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक सभाओं और जमावड़ों पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि अब सरकार की सभी बैठकें ऑनलाइन होंगी। 

 

 

 

‘मैं जिम्मेदार’ नाम से नया अभियान

ठाकरे ने कहा कि हम एक नए अभियान ‘मैं जिम्मेदार हूं’ की शुरुआत कर रहे हैं।नीति आयोग की बैठक में मैंने कोरोना से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। इनमें कामकाज का अलग-अलग समय, वर्क फ्रॉम होम, सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग हमारे नए अभियान का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही उन्होंने जनता को चेताया कि जो लोग लॉकडाउन चाहते हैं, वे बगैर मास्क के घूम सकते हैं। जो यह नहीं चाहते उन्हें मास्क अवश्य पहनना चाहिए और कोरोना गाइड लाइन के सारे नियम मानना चाहिए। 

 

 

 

अमरावती में एक सप्ताह का लॉकडाउन

इससे पहले रविवार को ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के अमरावती जिले में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया था। हालांकि, जिले के अचलपुर सिटी को लॉकडाउन से राहत दी गई है। इस दौरान जिले में केवल आवश्यक सेवाओं के संचालन की अनुमति रहेगी।

 

 

दूसरी लहर की आठ-पंद्रह दिन में पुष्टि होगी

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 महामारी महाराष्ट्र में दोबारा अपना सिर उठा रही है। उन्होंने कहा कि आठ से 15 दिन में पता चलेगा कि क्या यह दूसरी लहर है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अगले आठ दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

 

Comments are closed.