कोयला मंत्रालय के महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने भुवनेश्वर स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) के साथ 1.38 करोड़ रुपये के निवेश की दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने यह कदम अपनी सीएसआर पहल के तहत खनन क्षेत्रों के आस-पास स्थित गांवों को युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए उठाया है।
इन दो सीएसआर पहलों- ‘उड़ान’ और ‘सहयोग’ से आस-पास स्थित गांवों के 40 युवाओं को फिटर/इलेक्ट्रीशियन ट्रेडों में दो साल के पूर्णकालिक आईटीआई प्रशिक्षण और 30 दिव्यांगजनों को छह महीने के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने में सहायता मिलेगी।
एमसीएल के जीएम (सीएसआर) श्री पीके चक्रवर्ती और सिपेट की ओर से प्रधान निदेशक व प्रमुक श्री पीके साहू ने इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
Comments are closed.