मैजिकब्रिक्स ने लक्ज़री प्राॅपर्टीज़ के लिए लाॅन्च किया उद्योग जगत का पहला प्रोग्रेसिव वैब-ऐप

मैजिकब्रिक्स ने लक्ज़री प्राॅपर्टीज़ के लिए लाॅन्च किया उद्योग जगत का पहला प्रोग्रेसिव वैब-ऐप
उपभोक्ताओं के लिए उत्कृष्ट सेवाओं के साथ लक्ज़री रियल एस्टेट सेगमेंट को दिए नए आयाम

भारत की नम्बर 1 प्राॅपर्टी साईट मैजिकब्रिक्स ने आज लक्ज़री प्राॅपर्टीज़ के लिए उद्योग जगत के पहले ‘प्रोग्रेसिव वैब-ऐप ; – लक्ज़री डाॅट मैजिकब्रिक्स डाॅट काॅम के लाॅन्च की घोषणा की है। अपनी तरह की पहली यह लाईटवेट मोबाइल वेबसाईट स्मार्टफोन के उपयोगकर्ताओं को ऐप जैसा अनुभव प्रदान करेगी। लक्ज़री प्राॅपर्टीज़ के लिए नए ऐप के लाॅन्च के साथ मैजिकब्रिक्स उन उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगा जो आॅनलाईन लक्ज़री प्राॅपर्टी ढूंढना चाहते हैं।

पीडब्ल्यूए प्लेटफाॅर्म पर विकसित की गई लक्ज़री डाॅट मैजिकब्रिक्स डाॅट काॅम एक भरोसेमंद और तीव्र वेबसाईट है जो एंड्रोइड एवं आईओएस दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। उपयोगकर्ता ऐप को डाउनलोड किए बिना सीधे अपने मोबाइल से लक्ज़री होम्स का वास्तविक अनुभव पा सकते हैं। लक्ज़री डाॅट मैजिकब्रिक्स डाॅट काॅम घर के खरीददारों के लिए सेवाओं की व्यापक रेंज पेष करता है जैसे 100 फीसदी प्रमाणीकृत सम्पत्ति, एचडी फोटो, सभी खरीददारों के लिए रिलेषनषिप मैनेजर, विषेषज्ञ की सलाह औरइंटरैक्टिव 3-डी फ्लोर प्लान जो हर कमरे से लेकर सोसाइटी तक की पूरी जानकारी देता है। एनीमेटेड स्प्लैष स्क्रीन-डेटा लोड होने से पहले ही उपयोगकर्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करता है।
मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पाई ने बताया, ‘‘भारत दुनिया भर में अरबपतियों की सूची में चैथे स्थान पर है और देष में तकरीबन 6 लाख ऐसे खरीददार हैं जो मैजिकब्रिक्स पर लक्ज़री सम्पत्ति तलाष कर रहे हैं। जिसके चलते पिछले 12 महीने में लक्ज़री सेगमेन्ट में वैबसाईट पर टैªफिक 80 फीसदी बढ़ गया है। ऐसे में इन उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लक्ज़री सेगमेन्ट के लिए पीडब्ल्यूए का लाॅन्च स्वाभाविक था। लक्ज़री डाॅट मैजिकब्रिक्स डाॅट काॅम मैजिकब्रिक्स का महत्वपूर्ण उत्पाद है जो सबसे लक्ज़री प्रोजेक्ट्स को शानदार तरीके से दिखाएगा।’’

मुम्बई, एनसीआर, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में लक्ज़री सेगमेन्ट में 10-15 फीसदी नए लाॅन्च किए गए हैं। मैजिकब्रिक्स ने लक्ज़री सेगमेन्ट में नया दृष्टिकोण अपनाया है- विषिष्टता और निजीकरण, जो उन्हें सीधे अपने मोबाइल फोन से लक्ज़री होम का वास्तविक अनुभव प्रदान करेगा। नम्बर 1 प्राॅपर्टी साईट के रूप में मैजिकब्रिक्स अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल द्वारा उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने केे लिए प्रयासरत है। लक्ज़री प्राॅपर्टी के लिए पीडब्ल्यूए का लाॅन्च घर के भावी खरीददारों के लिए स्मार्ट समाधान की भूमिका निभाएगा।

Comments are closed.