न्यूज़ डेस्क : कोरोना वैक्सीन की कोहराम मचाती दूसरी लहर के बीच शनिवार से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा फेज शुरू हो गया। इस फेज में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों से लेकर 44 साल तक के शख्स को टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, वैक्सीन की कमी के चलते हुए कई राज्यों ने अभी टीकाकरण शुरू नहीं किया है तो कुछ राज्यों ने सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से टीकाकरण की शुरुआत की है। इस बीच, लोगों में वैक्सीन लगाने की उत्सुकता देखी जा रही है। मध्य प्रदेश में भी बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन आज से वैक्सीन की शुरुआत नहीं हो सकी। राज्य के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने बताया है कि 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कब से टीका लगना शुरू होगा।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, ”हम यह वैक्सीनेशन की शुरुआत तब करेंगे, जैसे ही हमें वैक्सीन मिलने लगेगी। हमें एक या दो दिनों में वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम चार बजे मीटिंग बुलाई है और उसी में सभी बातों पर चर्चा की जाएगी।” बता दें कि यूपी, राजस्थान, गुजरात समेत कुछ-कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन अभियान की आज से शुरुआत हुई है। हालांकि, कई राज्यों में काफी कम लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ बड़े निजी अस्पतालों में आज से 45 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया। दिल्ली के मैक्स, अपोलो और फोर्टिस अस्पताल ने आज से ही 45 से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अस्पतालों ने सीधे वैक्सीन निर्माताओं से कुछ स्टॉक मंगवाया है। हालांकि, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आज से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है।
बता दें कि एक मई से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर 28 अप्रैल शाम चार बजे से पंजीकरण की शुरुआत हुई थी, जिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स आया था। शुक्रवार की सुबह तक 2.45 करोड़ लोग अपना पंजीकरण करा चुके थे। लेकिन, खबर है कि ज्यादातर राज्यों में टीकाकरण के लिए स्लॉट नहीं दिए जा रहे हैं। देश में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को 15.48 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।
Comments are closed.