मध्यप्रदेश : कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बुजुर्ग महिला से पूछा, कमलनाथ सरकार में क्या कमियां थीं? महिला ने जवाब दिया- कई

न्यूज़ डेस्क : मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कई इलाकों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पटवारी ने महिला से पूछा कि कमलनाथ सरकार में क्या कमियां थीं? महिला ने झट से जवाब दिया- कई कमियां थीं।

 

 

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान पटवारी ने बुजुर्ग महिला को मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग महिला से पूछा, दादी कमलनाथ सरकार की क्या-क्या कमियां हैं। दादी ने झट से कहा- बहुत कमियां थीं। इस पर फिर पटवारी ने पूछा, जैसे। दादी ने फिर कहा- यह तो याद नहीं, लेकिन बहुत कमियां थीं। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

 

 

इस दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने तुलसी सिलावट पर निशाना साधा। पटवारी ने तुलसी सिलावट को लेकर भी दादी से सवाल पूछा कि वह तो बीच में बिक गए चुनाव तो पांच साल का हुआ था। इस पर दादी ने कहा- काम करोगे तो लोग पूछेंगे, नहीं तो कौन पूछेगा।

 

वहीं, मौजूद एक अन्य महिला ने कहा कि वोट सोच-समझकर देना चाहिए। महिला ने कहा कि जनता सब जानती है। हमारा वोट एक दिन, महीने या एक साल का नहीं है, पांच साल का है। हमें एक ऐसे नेता की जरूरत है जो हमारे प्रदेश को अच्छा बनाए रखे।

 

Comments are closed.