एनटीपीसी के 250 मेगावाॅट सौर विद्युत प्लांट को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने राज्य कोे समर्पित किया

मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधवार 11 जुलाई 2018 को एनटीपीसी का 250 मेगावाॅट सौर विद्युत प्लांट मध्यप्रदेश राज्य को समर्पित किया। एनटीपीसी का यह प्लांट सुवासरा, ज़िला मंदसौर, मध्यप्रदेश में स्थित है।

 

एनटीपीसी द्वारा स्थपित इस परियोजना में गैर-कृषि भमि पर रु 1500 करोड़ का निवेश किया गया है और विद्युत का उत्पादन प्राकृतिक पर्यावरण को प्रभावित किए बिना शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ किया जा रहा है।

 

मेक इन इण्डिया पहल के तहत यह सबसे बड़े सौर विद्युत प्लांट्स में से एक है जिसके लिए देश मंे निर्मित सौर सैल्स और मोड्यूल्स का इस्तेमाल किया गया है।

परियोजना की शुरूआत जून 2017 में हुई और इसमें उत्पादित विद्युत को केवल मध्यप्रदेश में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Comments are closed.