मध्य प्रदेश बीजेपी नेता संजय यादव के घर मिला हथियारों का जखीरा

न्यूज़ डेस्क : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है , जिसके कारण मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार और गोले बारूद  बरामद की हैं l  जानकारी के मुताबिक यह मकान बीजेपी नेता संजय यादव का है l पुलिस की एक विशेष मुहिम में अवैध हथियार बरामद हुए हैं l

 

जहां पुलिस ने निगरानी  बदमाश संजय यादव के घर छापा मारा जहां से पुलिस ने 10 सत्रह देसी बम और 111 कारतूस जप्त किए हैं l बड़वानी एसपी यांग तेंदुलकर भूटिया ने बताया कि पुलिस ने 9 एमएम की 36 बोर की पिस्टल , 111 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं l साथ ही पुलिस को इस छापामारी में बम भी बरामद हुए हैं l पुलिस की मानें तो संजय यादव इलाके का निगरानी बदमाश है और उस पर पहले भी अलग-अलग मामलों में एफ आई आर दर्ज है l 

Comments are closed.