मुंबई । इन दिनों संजय दत्त की बायॉपिक ‘संजू’ में माधुरी की भूमिका निभाने वाली टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना आजकल बेहद खुश है। करिश्मा ने कहा कि निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की उनकी ख्वाहिश थी, जो अब पूरी हो चुकी है।
करिश्मा ने कहा है कि हिरानी के साथ काम करना मजेदार अनुभव रहा है। हिरानी उन निर्देशकों में से हैं जिनके साथ काम करने की मेरी तमन्ना थी। करिश्मा ने कहा कि हिरानी भी उनके साथ काम करके काफी खुश हैं। करिश्मा इस फिल्म के अलावा टीवी सीरियल ‘कयामत की रात’ में भी नज़र आएंगी। करिश्मा टीवी पर आनेवाले सीरियल ‘नागिन 3’ की भी मुख्य अभिनेत्री हैं।
‘संजू’ को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म में अनुष्का शर्मा माधुरी दीक्षित की भूमिका में नज़र आएंगी, लेकिन ट्रेलर ने इस खबर को गलत साबित किया हालांकि, ट्रेलर में माधुरी के रोल को लेकर एक भी झलक नहीं दिखाई गई है। कहा गया है कि मेकर्स उनके रोल को गुप्त रखना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने ट्रेलर में उनका पार्ट नहीं दिखाया है।
Comments are closed.