मध्यप्रदेश : मेघा पाटेकर को पुलिस ने अनसन से उठाया

धार : सरदार सरोवर बांध के प्रभावितों के उचित पुनर्वास की मांग को लेकर उपवास पर बैठी मेघा पाटेकर को पुलिस ने आज धरना स्थल से उठा लिया l मेघा मध्यप्रदेश के धार जिला के चिख्लाद गाव मे 12 दिनों से अनिश्चित कालीन उपवास पर बैठी पाटेकर को तथा साथ मे बैठा सभी सहयोगियों को पुलिस ने आज धरना स्थल से उठा लिया l   
पाटेकर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी अपना अनसन तोडने का आग्रह किया था साथ ही केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी पाटेकर से अपना उपवास तोडने की अप्किल की थी जिस को पाटेकर ने ठुकरा दिया था l 
इंदौर संभाग के आयुक्त संजय दुबे ने बताया की मेघा एवं अन्य आंदोलनकारियो को प्रशासन ने धरना स्थल से उठा लिया है, क्योकि उनका स्वस्थ ख़राब हो रहा था l हालाकि अभी तक यह पता नहीं चला है की इनको कहा कहा रखा गया है l  मेघा सरदार सरोवर के डूब छेत्र के प्रभावितों के पुनर्वास को ले कर अपने साथियो के साथ धरना पर बैठी थी l वो 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन उपवास पर थी l  

Comments are closed.