मेक्सिको रेस जीतकर एफ-1 खिताब हासिल करना चाहते हैं हेमिल्टन
मेक्सिको सिटी : मर्सिडीज के रेसर लेविस हेमिल्टन का कहना है कि वह मेक्सिको ग्रांप्री रेस को जीतने के साथ पांचवा फॉर्मूला-1 खिताब अपने नाम करना चाहते हैं।
रविवार को मेक्सिको ग्रांप्री रेस का आयोजन होगा और हेमिल्टन पिछले साल की तुलना में इस बार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
पिछले साल इस रेस में पोल पोजीशन हासिल करने के बावजूद हेमिल्टन को इस मैच में तीसरा स्थान मिला था लेकिन इस बार वह जीत हासिल करना चाहते हैं। फरारी के रेसर सेबेस्टियन वेटल से हेमिल्टन एफ-1 सूची में 70 अंक आगे हैं।
हेमिल्टन ने कहा, मेरा लक्ष्य इस सप्ताह रेस जीतना है। हर रेस अपने आप में खास है। एफ-1 खिताब जीतना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है।
Comments are closed.