मैक्सिको को 3-0 से हरा नॉकआउट में पहुंचा स्वीडन

येकातेरिनबर्ग, रुस  । फीफा विश्वकप में बुधवार को फीफा विश्वकप में मैक्सिको और स्वीडन के बीच खेले गये मैच में स्वीडन ने मैक्सिको को 3-0 से हराकर नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमें पहले हाफ में बगैर किसी गोल के वापस लौटीं थीं,

लेकिन स्वीडन ने मैच के दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाते हुए मैच में वापसी की ओर मैच के दूसरे हाफ के 50वें मिनट में लुडविग ऑगस्टिंसन ने गोल कर स्वीडन को 1-0 से बढ़त दिलाई। स्वीडन की ओर से मैच का दूसरा गोल पेनल्टी पर आया,

जब टीम के खिलाड़ी आंद्रेस ग्रांक्विस्ट ने मैच के 62वें मिनट में पेनल्टी बॉल को गोल में तब्दील कर स्वीडन को 2-0 से आगे कर दिया। वहीं मैच का तीसरा गोल मैक्सिको के खिलाड़ी एडिसन अल्वारेज ने टीम की ओर से आत्मघाती गोल कर स्वीडन को 3-0 से बढ़त बनाने दी।

स्वीडन इसी जीत के साथ नॉकआउट में क्वालीफाई कर लिया है, स्वीडन ग्रुप ‘एफ’ में पहले नंबर पर पहुंच गई है। स्वीडन की जीत के साथ ही गत चैपिंयन जर्मनी का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया है। यदि वह स्वीडन के खिलाफ ड्रॉ भी खेलती है तो वह क्वालीफाई कर लेगी हालांकि हारने की स्थिति में जर्मनी की हार या दक्षिण कोरिया से गत चैंपियन टीम का ड्रा उसके समीकरण तय करेगा।

Comments are closed.