आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भेजा एक हजार करोड़ का मानहानि का नोटिस

न्यूज़ डेस्क : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत दिल्ली के एस्टेट थाने में दर्ज कराई है।आईएमए ने रामदेव के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत और कानून के अन्य सभी प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

 

 

 

बता दें कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ एक वीडियो में खुलकर बयानबाजी की थी, जिसमें उन्होंने एलोपैथी को जानलेवा, आधी अधूरी चिकित्सा पद्धति बताया था। जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भड़क गया। 

 

 

 

एक हजार करोड़ रुपये का भेजा मानहानि नोटिस

वहीं, एलोपैथी को लेकर 25 सवाल जारी किए जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने बाबा रामदेव के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है। आईएमए ने बुधवार को बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। एसोसिएशन ने कहा कि बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते। हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं। 

 

 

 

किसी का बाप भी नहीं कर सकता बाबा रामदेव को गिरफ्तार

बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। बाबा रामदेव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आते हैं कि अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता। बाबा के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने रामदेव और सरकार को घेरा। मोइत्रा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वामी रामदेव को गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं कर सकता। भाई और बाप तो विपक्ष को गिरफ्तार करने में व्यस्त हैं।

 

 

 

बाबा रामदेव को बदनाम करने की कोशिश

वीडियो में बाबा कहते नजर आ रहे हैं कि किसी के बाप में दम नहीं जो बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर सके। रामदेव कहते हैं कि उन्हें बदनाम करने के लिए कई तरह के ट्रेंड सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैं, लेकिन इस तरह की किसी घटना से उन्हें कोई प्रभाव नही पड़ता। 

 

 

 

सोशल मीडिया पर शोर मचा रहे हैं लोग

वीडियो में बाबा कहते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग शोर मचाते हैं कि अरेस्ट करो, कभी कुछ चलाते हैं और कभी कुछ चलाते हैं। कभी चलाते है कि ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, अरेस्ट रामदेव कुछ लोग चलाते हैं। चलाने दो इनको। यह वीडियो कब का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

Comments are closed.