रेल यात्रा में अब एम-आधार को भी मंजूरी: रेल मंत्रालय

नई दिल्ली: यात्री अब ट्रेन में यात्रा के समय एम- आधार को आईडी प्रूफ के तौर पर प्रयोग कर सकेंगे l रेलवे ने बुधवार को कहा की उसने किसी भी आरक्षित श्रेणी के यात्रिओ के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार के डिजिटल वेर्जन को अनुमति देने का निर्णय लिया है l रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा की किशी भी आरक्षित श्रेणी में यात्री जब पासवर्ड डालकर एम- आधार दिखायेगा तब आईडी प्रूफ के तौर पर किया जाना चाहिए l 
गौरतलब है की डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने एम-आधार एप लांच किया है l इसको उसे करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर होना जरुरी है l इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने साथ पेपर फोर्मेट या किसी और फोर्मेट में ले जाने की जरुरत नहीं होगी l 

Comments are closed.