इंदौर, मार्च 2018: इंदौर के फिल्म निर्माता प्रकाश हार्डिया और निर्देशक एम इरफान की फिल्म ‘लव मनी गैंगस्टर’ सिनेमाघरों में 23 मार्च को रिलीज़ हो गई है ।
इंदौर समेत मध्यप्रदेश के 20 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही सस्पेन्स थ्रिलर के बारे में निर्देशक इरफान एम ने बताया – “ फिल्म में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा ऐसा हमारी पूरी टीम को विश्वास है । फिल्म में गैंगस्टर लड़की से प्यार करता है पर लड़की उसे नहीं चाहती । समय के साथ परिस्तिथियाँ बदलती हैं और जब लड़की को गैंगस्टर से प्यार होता है तब तक उसकी ज़िंदगी कुछ नए मोड़ ले लेती है। कुल मिलाकर हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहेगी ।“ फिल्म के निर्माण के साथ एक किरदार भी निभा रहे कलाकार प्रकाश हार्डिया ने बताया कि हमारा यह पहला प्रयास है जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला है । हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों का प्यार और समर्थन हमें मिलेंगा l
शूटिंग लोकेशन और कलाकारों का चयन इंदौर और आसपास के इलाके में करने के बारे में एम इरफान ने कहा- “इंदौर संभावनाओं से भरा शहर हैं । मैं यहीं का हूँ और इस शहर ने मुझे जो कुछ दिया है उसमें से कुछ भी लौटा सकूँ तो यह मेरे लिए सौभाग्य होगा ।“
फिल्म में मुख्य भूमिका कार्तिकेय, अरुणा, मुस्ताक खान, अली खान, विनीत शर्मा, आकाश सिसोदिया, नेहा तिवारी, महक, नवीन हार्डिया, प्रीती, प्रज्ञा अग्रवाल, आकृति इत्यादि ने निभाई है । कहानी रईस खान की है और संगीत बाबा जागीरदार ने दिया है । गाने जावेद अली, मोहम्मद इरफ़ान, शाहिद मालिया और ऋतू पाठक ने गाये हैं ।
Comments are closed.