नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में रविवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर कपड़ा व्यवसायी से 17.50 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को तिमारपुर फ्लाईओवर पर अंजाम दिया गया। पीड़ित व्यवसायी विजय मेहरा की शिकायत पर तिमारपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित 45 वर्षीय विजय मेहरा पश्चिम विहार में रहते हैं। उनका गांधीनगर में कपड़े का बड़ा कारोबार है। घर जाने के लिए वे रोज निजी कैब का इस्तेमाल करते हैं।
रविवार शाम को भी उन्होंने घर जाने के लिए गांधीनगर में कैब हायर की थी। कैब से जब वे तिमारपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तब बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कैब को रुकवा लिया।
बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनके पास से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बैग में 17.50 लाख रुपये थे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शिकायत में विजय ने बताया कि रविवार को उनके पास माल की पेमेंट आई थी। वे उसे लेकर घर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया।
पुलिस को शक है कि बदमाशों ने गांधी नगर से ही उनका पीछा किया होगा और फ्लाईओवर पर आसान मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।
News Source: jagran.com
Comments are closed.