GJM प्रमुख विमल गुरंग के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

कोलकाता: लम्बे समय से चल रही अलग गोरखालैंड की मांग करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के प्रमुख गुरंग के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने लुक आउट नोटिस जरी किया l प.बंगाल के adg (l&O) अनुज शर्मा ने कहा GJM के प्रमुख विमल गुरंग के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है l  
विमल गुरंग के ऐलान के कारण दार्जलिंग मे दो महीने से अनिश्चितकालीन बंद चल रहा है l गुरंग पश्चिम बंगाल से अलग गोरखालैंड की मांग कर रहे है और इसी कारण दार्जिलिंग मे पिछले दो माह से बंद का आह्वान किया गया है l इस कारण दार्जिलिंग में भरी नुकसान हुआ है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है l पुलिस को भरोसा है की गुरंग के गिरफ्तार होने के बाद हिंसा में कमी आएगी और दार्जिलिंग बंद पर काबू पाया जा सकता है l 
वही GJM महासचिव रोशन गिरी ने बताया की विनय तमांग और अनित थापा को पार्टी लाइन के उलंघन के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है l 
 

Comments are closed.