सुंदर दिखने के टिप्स
सर्दियों में स्किन को रूखेपन से बचाने के लिए चेहरे को कम से कम 2 बार धोएं।द्य हफ्ते में कम से कम 1 बार डेड स्किन जरूर हटाएं। इससे स्किन ग्लोइंग और तरोताजा रहती है। घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन और मॉइश्राइजर लगाना न भूलें। इससे स्किन पर रूखापन नहीं आता। अगर चेहरे पर पिपंल्स हो गए है तो उसपर कपूर और नारियल का तेल मिलाकर लगाएं। इसके अलावा आप पिपंल्स से छुटकारा पाने के लिए बेसन का इस्तेमाल भी कर सकती है।
स्किन से घूल मिट्टी साफ करने के लिए अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें। चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए दिन में 5-6 गिलास पानी जरूर पीएं। इससे बॉडी भी डिटॉक्स और त्वचा हाइड्रेट रहती है। रोजाना समय निकाल कर 20-25 मिनट योगा या एक्सरसाइज जरूर करें। इससे भी त्वचा हेल्दी रहती है। चेहरे के डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए पूरी नींद लेने के साथ आलू का रस लगाएं।
कुछ समय में ही डार्क सर्कल दूर हो जाएगें। किसी भी शादी या फंक्शन से लोटने के बाद मेकअप को साफ करना न भूलें। अपनी डाइट में अधिक से अधिक हरी सब्जियों और हेल्दी फूड को शामिल करें।
चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लड़कियां बहुत से ब्यूटी ट्रीटमेंट, मेकअप और क्रीमों का इस्तेमाल करती है लेकिन केमिकल युक्त इन प्रॉडक्ट्स से चेहरे को नुकसान ही होता है। इसकी बजाए कुछ घरेलू तरीकों से आप अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे बिना मेकअप के भी आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो बना रहेगा।
Comments are closed.