लोकसभा में हंगामा के बाद 6 सांसदों को 5 दिनों के लिए सस्पेंड किया l

नई दिल्ली : सोमवार को लोकसभा में बोफोर्स और गोरक्षा का मुद्दा उठा और इसको ले कर जम कर हंगामा हुआ l सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ से एक दुसरे पर दोषारोपण करते रहे l हालात यहाँ तक आ गया की कांग्रेस के संसद स्पीकर सुमित्रा महाजन के पास आ गए और सदन में कागज उछालने लगे l इसका विरोध सत्ता पक्ष ने किया परन्तु कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा जरी रखा बाद में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने छह सांसदों को 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया l यह संसद है – अधीर रंजन चौधरी, रंजीता रंजन , सुष्मिता देव, गौरव गोगोई, एमके राघवन और के सुरेश है l साथ ही लोकसभा की कारवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी गई l
सुमित्रा महाजन ने कहा की सदन में ऑफिस के कागज को फेकना गुनाह है और इस की सजा तो मिलनी ही चाहिए l आओ को याद हो की सुमित्रा महाजन ने इसके पहले 2015 मे भी कांग्रेस के 25 सांसदों को 5 दिन के लिए सस्पेंड किया था l संसद में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए बेल में पहुच गए और सरकार के किलाफ़ नारेबाजी करने लगे l वही शुन्यकल में बीजेपी संसद मीनाक्षी लेखी ने बोफोर्स के मुद्दे को उठाया l उन्होने कहा की एक टीवी चैनल ने यह कहा है की राजीव गाँधी और स्वेडन के पूर्व प्रधानमंत्री ओलोम पाल्मे के बीच लेनदेन हुआ था l इसके बाद कांग्रेस ने हंगामा कर संसद नहीं चलने दिया l     
 

Comments are closed.