“लोकल इंदौर डॉट कॉम” अपना छटवां स्थापना दिवस मना रहा

09 मार्च:  इंदौर प्रेस क्लब की स्थापन दिवस के साथ ही इंदौर का न्यूज़ पोर्टल  “लोकल इंदौर डॉट कॉम” भी  ९ अप्रैल को अपना छटवां स्थापना दिवस मना रहा है l सन 2012 में  देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवानी द्वारा प्रदेश के ,मुख्य्मंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान की मोजुदगी में लोकार्पित किये गये लोकल इंदौर ने आज इंदौर और देश ही नही विदेश तक में अपनी पहुंच बनाई है l आप पाठक मित्रों के सहयोग और खबरों की प्रमाणिकता  ने   इस छह साल के सफर को आसान बना दिया l

 

 इन सालों में लोकल इंदौर ने अनेक नये प्रयोग किये जिसे आप लोगों ने सराहा . जिनमे रविवार की साहित्यक पत्रिका दे कर हम समाचारों से दूर  रहे , इंटरनेट की दुनिया इस तरह का प्रयोग शायद पहली बार किया गया , स्व.रोमेश जोशी जी का व्यंग्य . नवनीत शुक्ला द्वारा  गुस्ताखी माफ़ और हेंमत पाल जी का राजनैतिक  विश्लेषण सौ टंच ,तथा श्रीमती एकता शर्मा का फ़िल्मी कालम रविवार का आकर्षण रहा जिसे पाठकों ने सराहा . दैनिक राशिफल और बाज़ार भाव भी हम पाठको के लिए प्रस्तुत करते रहे .  इंदौर के मुख्य समाचर पत्रों दैनिक नई  दुनिया , दैनिक भास्कर ,पत्रिका,पीपुल्स समाचार , इंदौर समाचार आदि ने समय समय पर हमारे बारे में उल्लेख  किया l
 आज 45 हजार स्मार्ट फोन धारकों को हम मोबाईल पर अपनी समाचार सेवा निशुल्क दे रहे है . लोकल इंदौर का मोबाइल ऐप्पभी आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध है | पोर्टल को संचालित करने वाले विकास यादव का कहना है की सबसे ख़ास बात यही है की लोकल इंदौर के पाठक पाकिस्तान को छोड़ कर दुनिया भर में है , गूगल एनालिटिक के मुताबिक़ भारत के बाद यूएसए. साउदी अरब  के प्रवासी भारतीय हमारे पाठकों में शामिल है . इतना ही नही देश के सारे ही महानगर में लोकल इंदौर के पाठक है इनमे दक्षिण भारत के शहर भी है . हिंदी में प्रमाणिक समाचारों के साथ इतने लम्बे समय तक ग्लोबली टिके रहने के पीछे पाठक के साथ लोकल इंदौर के हितैशियों का साथ हमारा सम्बल बना |  हम विश्वास  दिलाते है की ये साथ आगे भी ऐसा बना रहेगा , शीघ्र हे हम नये फ्लेवर में आपसे रूबरू होंगे जिसमे सब कुछ आपकी सुविधानुसार होगा .| 

Comments are closed.