न्यूज़ डेस्क : देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में है। हाल यह है कि सर्वाधिक बेरोजगारी दर वाले देश के दस शहरों में यूपी के पांच शहर शामिल हैं। बेरोजगारी दर के मामले में पूरे देश में मेरठ दूसरे और पुणे तीसरे स्थान पर है। इन शहरों में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है। वहीं सबसे कम बेरोजगारी दर महाराष्ट्र के वसई-विरार और गुजरात के राजकोट में है। इसी तरह एनसीआर में सबसे कम बेरोजगारी दर फरीदाबाद में हैं।
यह खुलासा सरकारी संस्था एनएसएसओ के ‘पीरिओडिक लेबर फोर्स सर्वे’ में हुआ है। यह सर्वे जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच हुआ था और इसकी रिपोर्ट 31मई को जारी की गयी है। इस सर्वे में दस लाख से अधिक आबादी वाले 45 शहरों में बेरोजगारी दर की सूची दी गयी है। इसे देखने पर पता चलता है कि दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सर्वाधिक 8.9 प्रतिशत बेरोजगारी दर इलाहबाद में है जबकि 8.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ मेरठ दूसरे नंबर पर और 7.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ पुणे तीसरे नंबर पर है।
इसी तरह महाराष्ट्र का पिंपरी-चिंचवाड शहर चौथे, राजस्थान का कोटा पांचवे, यूपी का कानपुर सातवें, गाजियाबाद आठवें, धनबाद नौवें, लखनऊ नौवें और पटना दसवें स्थान पर है। एनएसएसओ की 45 शहरों की इस सूची में यूपी के कुल सात शहर-मेरठ, इलाहबाद, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी और आगरा शामिल हैं। यूपी के सिर्फ दो शहर वाराणसी और आगरा ही ऐसे हैं जहां बेरोजगारी दर अपेक्षाकृत कम है। आगरा में बेरोजगारी दर 2.1 प्रतिशत और वाराणसी में 3.6 प्रतिशत है।
दस लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों की इस सूची में मध्य प्रदेश के तीन शहर-ग्वालियर, भोपाल और इन्दौर शामिल हैं। इन तीनों की शहरों में बेरोजगारी दर काफी कम है। इसी तरह रांची में भी बेरोजगारी दर काफी कम है।
एनसीआर में सबसे कम बेरोजगारी दर फरीदाबाद में 3.3 प्रतिशत है जबकि दिल्ली में यह 3.9 प्रतिशत और गाजियाबाद में 6.3 प्रतिशत है। देश में सबसे कम बेरोजगारी दर 0.1 प्रतिशत महाराष्ट्र के वसई-विरार शहर में है। वसई-विरार के अलावा देश में सिर्फ तीन शहर- राजकोट(0.3), मदुरै(0.6) और नासिक (0.9) ऐसे हैं जहां बेरोजगारी दर एक प्रतिशत से कम है।
अगर पुरुष और महिला बेरोजगारी दर की अलग-अलग बात करें तो 12.9 प्रतिशत पुरुष बेरोजगारी दर के साथ मेरठ पूरे देश में अव्वल है जबकि राजस्थान का कोटा इस मामले में 11.7 प्रतिशत पुरुष बेरोजगारी दर के साथ दूसरे नंबर पर और 11.3 प्रतिशत पुरुष बेरोजगारी दर के साथ इलाहबाद तीसरे नंबर पर है। हालांकि इन शहरों में महिला बेरोजगारी दर अपेक्षाकृत कम है।
दस लाख से अधिक आबादी वाले 45 शहरों में बेरोजगारी दर
शहर बेरोजगारी दर(प्रतिशत)
- इलाहाबाद 9
- मेरठ 5
- पुणे 5
- पिम्परी चिंचवाड 4
- कोटा 8
- कानपुर 6
- गाजियाबाद 3
- धनबाद 0
- लखनऊ 9
- पटना 6
- ग्रेटर हैदराबाद 3
- श्रीनगर 2
- कोयंबटूर 5
- रायपुर 4
- चेन्नई 4
- दिल्ली 9
- कोलकाता 9
- ग्रेटर विशाखापत्तनम 8
- बेंगलुरु 7
- अमृतसर 6
- वाराणसी 6
- ग्रेटर मुंबई 6
- फरीदाबाद 3
- अहमदाबाद 3
- वडोदरा 3
- कल्याण-डोंबिवली 2
- विजयवाड़ा 2
- लुधियाना 8
- ठाणे 8
- औरंगाबाद 7
- अमृतसर 6
- ग्वालियर, 2.4
- भोपाल 4
- आगरा 1
- रांची 1
- हावड़ा 9
- जयपुर 7
- नवी मुंबई 7
- इंदौर 6
- नागपुर 6
- वडोदरा 1
- नासिक 9
- मदुरै 6
- राजकोट 3
- वसई-विरार शहर 1
Comments are closed.