लियोनेल मेसी का साथी खिलाड़ियों के बारे में बड़ा बयान

नई दिल्ली: अर्जेंटीना के स्टार फॉरवर्ड लियोनेल मेसी का मानना है कि रूस में होने वाला विश्व कप उनकी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका होगा. चार साल पहले जर्मनी के खिलाफ अर्जेटीना को हार का सामना करना पड़ा था. रूस में फीफा विश्व की शुरुआत से पहले मेसी, सर्गियो अगुएरो, गोंजालो हिगुएन, एंजेल डी मारिया, निकोलस ओटामेंडी और जेवियर मास्चेरानो 30 साल के या उससे अधिक वर्ष के हो चुके होंगे.

पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीत चुके मेसी जून में 31 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अर्जेंटीना के टेलीविजन कार्यक्रम ‘ला कोर्निसा’ में कहा कि परिणाम तो उनकी टीम को मिलेगा ही, फिर चाहे वे कैसे भी खेलें. मेसी ने कहा कि हम परिणामों पर निर्भर हैं. दुर्भाग्य से. हमें लगता है कि अगर हम चैंपियन नहीं हुए, तो हमारे पास और अवसर नहीं होंगे.

बता दें कि फीफा विश्व कप के लिए अर्जेंटीना की टीम को आइसलैंड, क्रोएशिया और नाईजीरिया के साथ एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है.

Comments are closed.