उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी, आने वाले समय में करेंगे एग्रेसिव पुलिसिंग : पुलिस महानिदेशक
कानपुर: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ. पी. सिंह ने मंगलवार को कहा कि पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है और आने वाले समय में हम ‘एग्रेसिव पुलिसिंग’ की तरफ बढ़ रहे हैं. पुलिस अफसरों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने आए डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा ‘पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्थाकी स्थिति बहुत अच्छी है. हम लोगों ने अपराधियों पर नियंत्रण शुरू कर दिया है.’ उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में कई वांछित अपराधी पकड़े जा रहे हैं. हम लोग आने वाले समय में ‘एग्रेसिव पुलिसिंग’ की तरफ बढ़ रहे हैं.
नोएडा में मुठभेड़ के नाम पर एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मारे जाने के सवाल पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वहां कोई मुठभेड़ नहीं हुई थी. वह आपराधिक घटना है. एक दारोगा ने गोली चलायी जो एक व्यक्ति को लग गयी. उन दोनों की दोस्ती पहले से थी. इसके पूर्व, डीजीपी ने रात कानपुर पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिये शहर के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया.
Comments are closed.