5,750रु में लावा ने लांच किया स्मार्टफोन जेड61

मुंबई। लावा ने भारत में 5,750 रुपये में अपना नया स्मार्टफोन लावा जेड61 लॉन्च किया है। लावा जेड61 स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑरियो (गो एडिशन) पर रन करेगा। कंपनी बयान के अनुसार लावा जेड61 स्मार्टफोन देशभर के 80 हजार रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए मिलेगा। लावा जेड61 स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन का अगस्त में हाई एंड वेरिएंट भी लॉन्च होगा जो 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। लावा जेड61 में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस फीचर्स दिए गए हैं। लावा जेड61स्मार्टफोन में 3,000 मेगाहर्तज की बैटरी दी गई है।

Comments are closed.