इंदौर में शक्तिशाली क्वाड कैमरा के साथ ए9 और ए5 लॉन्च किया

13 सितंबर, 2019, इंदौर: अग्रणी ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो भारत में भविश्य की टेक्नॉलॉजी प्रदान करने के लिए समर्पित है। किफायती मूल्य में सर्वश्रेश्ठ टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, ओप्पो क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 के साथ क्वाड कैमरा फोन प्रस्तुत कर रहा है, जो तेज जिंदगी के डिजिटल नागरिकों के लिए सर्वश्रेश्ठ विकल्प होगा। ओप्पो की ए सीरीज़ ने लखनऊ में 2019 की पहली छमाही में कंपनी को 72.86 प्रतिषत की उल्लेखनीय वृद्धि दी थी।

ग्राहक संतुश्टि ओप्पो की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। नुमर रिसर्च की नई रिपोर्ट इस बात को प्रमाणित करती है कि ओप्पो ग्राहक की संतुश्टि एवं निश्ठा के मामले में भारतीय उपभोक्ताओं की पहली पसंद है। ओप्पो भारत का पहला स्मार्टफोन ब्रांड है, जिसने केवल व्हाट्सऐप एवं फेसबुक पर एआई पॉवर्ड चैटबॉट प्रस्तुत किया। यह समर्पित एआई पॉवर्ड चैटबॉट ‘औली’ कहलाता है। यह चैटबॉट ओप्पो के उपभोक्ताओं को दिन-रात हर समय उपलब्ध होता है और 93.30 प्रतिषत ग्राहक संतुश्टि के साथ उनकी 94.5 प्रतिषत षंकाओं का समाधान कर देता है।

लॉन्च के बारे में श्री सुमित वालिया, वीपी प्रोडक्ट एवं मार्केटिंग, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘ए सीरीज़ की विरासत आगे बढ़ाते हुए ओप्पो ए सीरीज़ 2020 आज की पीढ़ी की विविध जरूरतों को पूरा करता है। इसके भविश्योन्मुख एवं यूज़र-फ्रेंडली डिज़ाईन के साथ यह नया स्मार्टफोन हर किसी के लिए रोचक एवं इंटरैक्टिव अनुभव सुनिष्चित करता है। इंदौर में हमारी वृद्धि ने हमें इस बाजार में ए – सीरीज़ लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया और हमें उम्मीद है कि ये नए स्मार्टफोन हमारे यूज़र्स को इंदौर की खूबसूरती कैप्चर करने के लिए प्रेरित करेंगे।’’

उपयोगी कैमरा टेक्नॉलॉजी
ओप्पो ए सीरीज़ 2020 में मल्टीपर्पज़ क्वाड कैमरा सेटअप है, जो उपभोक्ताओं को अनंत रचनात्मक संभावनाएं प्रदान करता है। ओप्पो ए9 2020 में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा $ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड लेंस $ 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस $ 2 मेगापिक्सल का पोर्टेªट लेंस है। ओप्पो ए5 2020 में 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा $ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड लेंस $ 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस $ 2 मेगापिक्सल का पोर्टेªट लेंस है। दोनों हैंडसेट हर षूटिंग एंगल एवं दृष्य के लिए यूज़र्स की जरूरत को पूरा करता है। इसमें अल्ट्रा नाईट मोड 2.0 एवं अनेक कलात्मक पोर्टेªट स्टाईल हैं।

ए9 2020 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जबकि ए5 2020 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इनमें विविध इलाकों की जरूरतों तथा लेटेस्ट ट्रेंड्स के अनुरूप सेल्फी के लिए एआई ब्यूटिफिकेषन टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है। कैमरा टेक्नॉलॉजी स्किन टोन, उम्र, लिंग एवं स्किन के कलर को स्वतः पहचान लेती है।

ए9 2020 और ए5 2020, इन दोनों में ओप्पो की लेटेस्ट स्टेब्लाईज़ेषन टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है, जो हाई क्वालिटी एक्षन वीडियो के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाईन की गई है। इसमें 4के वीडियो की षूटिंग की क्षमताएं हैं। यह दौड़ने, पैदल चलने, साईक्लिंग आदि के लिए ज्यादा स्थिर षूटिंग प्रदान करता है। इसमें बेहतर वीडियो फिल्टर हैं, जिनके द्वारा यूज़र्स एक बटन प्रेस करके अपनी खुद की मूवी बना सकते हैं, जो षॉर्ट वीडियो ऐप्स के युग में आकर्शक कंटेंट का निर्माण करने के लिए सर्वोत्तम हैं।

कलात्मक एवं यूज़र-फ्रेंडली डिज़ाईन
ओप्पो ए सीरीज़ 2020 में ब्रांड न्यू एवं ज्यादा कॉम्पैक्ट नैनो वॉटरड्रॉप स्क्रीन है, जिसमें पिछली जनरेषन के मुकाबले संपूर्ण क्षेत्रफल में 31.4 प्रतिषत की कमी की गई है, ताकि यह बेहतर लुक एवं यूज़र अनुभव प्रदान कर सके। इसमें 6.5’’ की फुल स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 89 प्रतिषत है। इसमें टफेंड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3$ का उपयोग किया गया है, जो थर्ड जनरेषन के मुकाबले दोगुना मजबूत है, तथा स्क्रैच से बेहतर सुरक्षा करता है।

ओप्पो ए9 2020 में ज्यादा वाइब्रैंट, आकर्शक लुक के लिए 3डी ग्रेडिएंट डिज़ाईन दिया गया है। इसका हर हैंडसेट चार कर्व्ड 3डी षीट्स से बना है, जिसके कारण यह ज्यादा पतला है और हाथ में आसानी से आ जाता है।

षानदार अनुभव और परफॉर्मेंस के लिए बेहतरीन हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर
इसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगी है। ए-सीरीज़ 2020 हैंडसेट 19 घंटों तक निरंतर उपयोग किए जाने की क्षमता के साथ पूरे दिन काम कर सकता है।

ऑडियो के मामले में इस स्मार्टफोन में ड्युअल स्टीरियो स्पीकर लगे हैं, जो ऊँचे वॉल्यूम में चलाने पर भी षानदार साउंड प्रदान करते हैं। डॉल्बी एटमॉस साउंड इफेक्ट के द्वारा स्मार्टफोन आकर्शक सराउंड साउंड इफेक्ट निर्मित करता है, जिससे बहुत रोचक, आकर्शक साउंड एवं वीडियो तथा गेमिंग के अनुभव का निर्माण होता है।

इसके अलावा ओप्पो ए सीरीज़ 2020 हैंडसेट में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 के चलते अल्ट्रा-पॉवरफुल परफॉर्मेंस का समावेष किया गया है। स्नैपड्रैगन 450 का उपयोग करने वाले पिछले ए7 की तुलना में ए9 2020 का सीपीयू 40 प्रतिषत बेहतर है, जबकि इसके जीपीयू में 100 प्रतिषत सुधार किया गया है। गेमिंग का अनुभव बढ़ाने के लिए इसमें गेम बूस्ट 2.0 एक्सलरेटर टेक्नॉलॉजी दी गई है, जो बेहतर फ्रेम बूस्ट एवं टच बूस्ट प्रस्तुत करती है ताकि अत्यधिक तीव्र गेमप्ले रिस्पॉन्स मिल सके और टच स्क्रीन लेटेंसी एवं लैग कम होकर यूज़र का संपूर्ण अनुभव बेहतर बने। फ्रेम बूस्ट फोन के ऑपरेषंस की रियल-टाईम मॉनिटरिंग प्रदान करता है, ताकि लेटेंसी और गेम लैग कम हो एवं फोन को ओवरहीटिंग से बचाने या बहुत ज्यादा पॉवर खर्च करने से बचाने के लिए रिसोर्स आवंटित हो सकें। टच बूस्ट गेमिंग के दौरान टच स्क्रीन की रिस्पॉन्सिवनेस बढ़ाने के लिए स्पेषल एडजस्टमेंट करता है। यह एप्लीकेषंस चलाते वक्त भी टच स्क्रीन की सेंसिटिविटी बढ़ाता है, ताकि फोन ज्यादा तीव्र एवं ज्यादा रिस्पॉन्सिव महसूस हो।

यह हैंडसेट कलरओएस 6.0.1 पर चलता है, जो एन्ड्रॉयड 9.0 पर आधारित है। यह लंबे उपयोग के बाद भी ज्यादा स्लीक, रिफाईंड एवं आरामदायक विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है। इसमें फिंगरप्रिंट एवं फेषियल अनलॉक फीचर्स हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम अनेक स्मार्ट फंक्षंस, जैसे स्मार्ट असिस्टैंट, राईडिंग मोड, म्यूजि़क पार्टी और गेस्चर नैविगेषन के साथ आता है, जिससे यूज़र की सुविधा, सुरक्षा और फोन की संपूर्ण उपयोगिता बढ़ती है।

मूल्य व उपलब्धता
ओप्पो ए9 2020 में तीन कार्ड स्लॉट (ड्युअल सिम $ माईक्रो एसडी) लगी है, जो 256 जीबी मैमोरी तक को सपोर्ट कर सकती है। यह दो वैरिएंट्स 4 जीबी रैम $ 128 जीबी रोम और 8 जीबी रैम $ 128 जीबी रोम में उपलब्ध है, जिनका मूल्य क्रमष: 16990 रु. और 19990 रु. है। यह डिवाईस दो खूबसूरत रंगों – मैराईन ग्रीन और स्पेस पर्पल में मिलेगी।

ओप्पो ए5 2020 में तीन कार्ड स्लॉट (ड्युअल सिम $ माईक्रो एसडी) लगी है, जो 256 जीबी तक की मैमोरी को सपोर्ट कर सकती है। यह डिवाईस दो खूबसूरत रंगों – डैज़लिंग व्हाईट एवं मिरर ब्लैक में मिलेगी। ओप्पो ए5 2020 4 जीबी रैम $ 64 जीबी रोम वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसका मूल्य 13990 रु. है।

आज की पीढ़ी को यादगार अनुभव देने के लिए ओप्पो ए9 2020 अमेज़न पर 16 सितंबर से एवं ऑफलाईन 19 सितंबर से मिलेगा। ओप्पो ए5 2020 अमेज़न.इन एवं ऑफलाईन 21 सितंबर से मिलेगा। इसके साथ उपभोक्ताओं को आकर्शक ऑफर भी मिलेंगे।

ऑनलाईन ऑफर: कोई भी पुराना स्मार्टफोन बदलने पर उपभोक्ताओं को 2000 रु. तक की छूट एवं ओप्पो यूज़र्स को 2500 रु. तक का अपग्रेड ऑफर एवं 3 और 6 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। यह हैंडसेट ईएमआई द्वारा खरीदे जाने पर एचडीएफसी क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड्स पर 5 प्रतिषत की तत्काल छूट के साथ उपलब्ध होगा।

ऑफलाईन ऑफर: ऑफलाईन स्टोरों पर उपभोक्ता बजाज फिनसर्व का 0 डाउन पेमेंट ईएमआई विकल्प या एचडीएफसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिषत का कैषबैक चुन सकते हैं। जियो के ग्राहकों को 299 रु. के प्लान पर 7050 रु. मूल्य के फायदे तथा 3.1 टीबी तक का 4जी डेटा मिलेगा। वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को 255 रु. के रिचार्ज पर 3750 रु. का कैषबैक और 250 जीबी का अतिरिक्त डेटा मिलेगा। एयरटेल ग्राहकों को 249 रु. के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डबल डेटा मिलेगा।

 

Comments are closed.