दी ग्रेट इंटरनेशनल काइट फ़ेस्टिवल का शुभारम्भ

दी ग्रेट इंटरनेशनल काइट फ़ेस्टिवल का शुभारम्भ

  • इंदौर में पहली बार आयोजित हो रहा है सबसे बड़े इंटरनेशनल काइट फ़ेस्टिवल |
  • इंटरनेशनल काइट कल उड़ेगी हवा में |

इंदौर 12 जनवरी – शहर के आसमान पर पहली बार देश के अनेक शहरों के पतंगबाज अपनी अपनी पतंग बाजी का हुनर दिखाने के लिए आज इंदौर में हाजिर हुवे | इस काईट फ़ेस्टिवल में कल कई ऐसी पतंग उडाई जायेगी जिनको इंदौरवासी पहली बार देखेंगे.इंदौर में महालक्ष्मी ग्राउंड पर बिग शॉट एंटर्टेन्मेंटस द्वारा आज से आयोजित   सबसे बड़े“इंटरनेशनल काइट फ़ेस्टिवल” का शुभारम्भ समाजसेवी और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित श्रीमती जनक पलटा ने किया |

तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल का शुभारम्भ आज शाम को संस्कृतिक कार्यक्रम,लाइव बैंड, तनोरा डांसर डांस से हुवा | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित राजकोट के मुख्य पतंगबाज़ महेश चावड़ा और उनकी टीम के सदस्य इंडिया की सबसे बड़ी अस्सी फ़ीट की “रिंग काइट” से इंदौरवासी को अपने हुनर से आकर्षित करने के लिए इंदौर पहुच चुके है |इसके अलावा कल बिग रे फ़िश काइट, ट्रेन काइट,फ़ुट्बॉल काइट, फ़िश ट्रेन काइट, फ़ाइटर काइट, नाइट एलईडी काइट, डोरेमान, छोटाभीम, स्पोर्ट्स काइट(आवाज़ करने वाली) आदि भिन्न भिन्न प्रकार की काइटस इंदौर वासियों को  कल पहली बार देखने को मिलेगी ।.पतंगबजी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और मालवा और गुजराती फ़ूड स्टाल भी यहाँ इंदौर वासियों के लिये उपस्थिति रहेंगे l

दिल्ली पब्लिक स्कूल बस हादसे में मृत बच्चों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप कल 13 जनवरी की शाम को एक साथ अनगिनत आकाश कंदील (स्काई लैन्टर्न्) आसमान में छोड़े जायेगे, साथ ही एलईडी काइट भी आसमान को रोशन करेगी | इस पूरे आयोजन को गोल्डन बुक आफ वर्ड रिकार्ड में दर्ज करने का प्रयास किया जायेगा |

अवेयरनेस के लिए होगा आयोजन- इस काईट फेस्टिबल में आटिज्म से पीड़ित बच्चे भी शरीक होंगे . करीब ३५ बच्चे इसमें पतंगबाजी करेंगे .इनका मकसद आटिज्म के साथ अन्य डिसेबिलिटी के प्रति जागरूकता फैलाना है | 

होगा मुशायरा- 13 जनवरी शाम को इंदौर शहर के युवा शायरों के द्वारा मुशायरे का भी आयोजन किया जायेगा | 

काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता-  इस आयोजन में 14 जनवरी को बेस्ट पतंगबाजी की स्पर्धा 11 से 3 बजे तक आम जनता के लिए होगी जिसमें बेस्ट काइट फ्लायर, बेस्ट डेकोरेटिव काइट जैसे केटेगरी में पुरुस्कार दिए जायेगे |. कैलाश विजयवर्गीय जी भी 14 जनवरी पतंगबाजी का लुफ्त उठायेगे | 

गोल्डन बुक आफ वर्ड रिकार्ड में होगा रिकार्ड- इस पूरे आयोजन को गोल्डन बुक आफ वर्ड रिकार्ड में दर्ज करने के लिये दो पर्यवेक्षक 13 जनवरी से इंदौर में मौजूद रहेंगे जो इसे देखेगें और इसका रिकार्ड गोल्डन बुक आफ वर्ड रिकार्ड में दर्ज करने की सिफारिश करेंगे |

Comments are closed.