पटना: पटना मे रविवार को आयोजित भाजपा भगाओ-देश बचाओ रैली का आयोजन लालू प्रसाद यादव ने सभी विपक्ष और बीजेपी की सभी विरोधी पार्टियो को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित किया था l परन्तु वो इसमे सफल नहीं हो सके l इस रैली मे कांग्रेस के तरफ से गुलाम नवी आज़ाद शामिल हुए परन्तु सोनिया और राहुल गाँधी शामिल नहीं हुए l साथ ही मुलायम अरविन्द केजरीवाल और मायावती भी इस रैली से दुरी बनाये रखे l
इस रैली को संबोधित करते हुए लालू ने कहा की नितीश कुमार पल्टूराम है और और जब भी उनको मौका मिलता है पलट जाते है परन्तु यह उनकी अंतिम पलटी होगी l उन्होने कहा की मै नितीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं मानता l मैने दंगाईयों को भागने के लिए मुले सिंह की बात मान कर लालू को मुख्यमंत्री बनाया परन्तु उन्होने मुझे और बिहार की जनता दोनों को धोखा दिया है l नितीश का कोई वसूल नहीं और अब उनपर कोई भरोसा नहीं करेगा l लालू ने कहा की अलग-अलग घोषणा पत्र पर लडने वाले साथ हो गए l मै वसूल का पक्क हु मेरे पार्टी की सीटे ज्यादा थी परन्तु मैने कह दिया था की नितीश मुख्यमंत्री हिगा तो मैने अपना वादा पूरा किया परन्तु नितीश पलट गए l लालू ने कहा की नितीश पर सबसे ज्यादा आशीर्वाद शरद यादव का रहा है और उन्होने ही उनको मंत्री बनाया था परन्तु आज नितीश उनको भी अलग करने मे लगे है l
लालू ने कहा की नितीश अपने को मर्डर केस साईं बचाने के लिए बीजेपी से हाथ मिलाया है और सुहिल मोदी ने ही सृजन घोटाला कराया है l नितीश की शराब बंदी योजना भी फेल हो गई और आज घर-घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है l
वही सोनिया गाँधी का भासन रिकॉर्ड कर कर आया था जिस को सब को सुनाया गया और राहुल का भासन प्रदेश कांग्रेस अद्याक्ष ने पढ़ कर सुनाया l अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी को बिहार की धरती से ही रोकने का आन्दोलन शुरु हो रहा है और हम सब मिलकर इसमे सफल होंगे l वही ममता बेनर्जी ने कहा की जैसे इंदिरा गब्धि की नसबंदी ने हराया था वैसे ही मोदी को नोतेबंदी हराएगी l शरद यादव ने कहा की पूरी जदयू उनके साथ है और वो महागठबंधन को बने रखेंगे जो चुनाव से पहले बना था l
तेजस्वी यादव ने भी अपने संबोधन मे नितीश को ही निशाना बनाया और कहा की – नितीश चाचा प्रणाम आप पहले अच्छा चाचा थे परन्तु अब आप बुरा चाचा हो गए है l जबकी हमारे अच्छे चाचा शरद यादव हमारे साथ है l तेजस्वी ने कहा की नितीश ने हमारे पीठ मे चाकू मारा है l परन्तु जनता उनको और बीजेपी को चुनाव हरा कर इसका जवाब देगी l
Comments are closed.