भूमि एक जलवायु योद्धा है!

न्यूज़ डेस्क : सामाजिक रूप से जागरूक अभिनेत्री पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अखिल भारतीय अभियान – जलवायु योद्धा की शुरूआत कर रही है

सभी वैश्विक देशों की तरह आज भारत भी जलवायु परिवर्तन के गहरे प्रभाव का सामना कर रहा है। चाहे पानी की कमी या विनाशकारी बाढ़ या पृथ्वी के तापमान में वृद्धि और इसके फलस्वरूप बारिश चक्र पर इसके प्रभाव के साथ ही प्रदूषण के अपरिवर्तनीय प्रभाव भी पारिस्थितिक असंतुलन की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में यह व्यापक तौर पर मानवता के लिए खतरा बनकर उभर रहा है और इतना ही नहीं साल दर साल इसमें बढ़ोतरी भी हो रही है। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा की लगातार और पूरी तरह से वकालत करती रही हैं और इस क्रम में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने जलवायु योद्धा नामक एक अखिल भारतीय अभियान की शुरूआत की है।

क्लाइमेट वॉरियर (जलवायु योद्धा) एक सोशल मीडिया और ऑनलाइन पहल है, जिसका भूमि द्वारा जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने और देश के लोगों को जलवायु और पर्यावरण अनुकूल जीवन विकल्पों को अपनाने की जानकारी देने के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके जरिए पर्यावरण में सतत परिवर्तन लाने के लिए भारत भर में प्रयासरत पर्यावरण कार्यकर्ताओं और नागरिक समूहों द्वारा किए गए कार्यों को भी सामने लाया जाएगा।

भूमि ने बताया, जलवायु रक्षक पर्यावरण को बचाने के लिए अथक परिश्रम करने वाले लोगों के साथ बातचीत शुरू करने और जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न होने वाली मुश्किलों को सामने लाने की दिशा में मेरा प्रयास है। यह एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से मैं लोगों को यह याद दिलाना चाहती हूं कि, जलवायु परिवर्तन वास्तविक है और इसके कुछ गंभीर परिणाम भी होते हैं। यह आज के समय की जरूरत है और इस पहल के जरिए,  मैं सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने की दिशा में काम करने जा रही हूं।

 बहुमुखी अभिनेत्री ने आगे कहा कि अभियान नियमित रूप से इन रक्षकों के प्रयासों पर नजर रखने के साथ ही उन्हें सहयोग प्रदान करेगा और लोगों से अपनी धरती को बचाने के प्रयास में शामिल होने को कहेगा, क्योंकि मानवता के लिए खतरा उत्पन्न होने वाला है और अब कार्य करने का समय है। मैं लोगों को इस बात के लिए भी जागरुक करना चाहती हूं कि, वे अपनी दैनिक जीवन शैली और विचार प्रक्रिया में मामूली बदलाव कर, जलवायु पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव को रोकने में मदद कर सकते हैं।

भूमि कहती हैं कि आज मानव जाति जिस संकट से जूझ रही हैं, उसके तथ्यात्मक प्रमाण भी इस अभियान के जरिए प्रस्तुत किए जाएंगे। वे कहती हैं, मैं लोगों के समक्ष उन खतरनाक और कठिन तथ्यों को पेश करना चाहती हूं और उन्हें यह महसूस कराना चाहती हूं कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय दुरुपयोग जीवन के लिए कितना बड़ा खतरा है। मैं अपने ग्रह के संरक्षण की परवाह करती हूं, हमारी अगली पीढ़ियों की गहराई से परवाह करती हूं और पूरी उम्मीद करती हूं कि ज्यादा से ज्य़ादा लोग अपने भविष्य की रक्षा के लिए हाथ मिलाएंगे।

चूंकि भूमि गहराई से हमारे ग्रह के भविष्य की परवाह करती हैं और ऐसे में अपनी लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही उन्होंने पर्यावरणीय प्रदूषण और संरक्षण से संबंधित मुद्दों को उजागर करने के लिए अपनी स्टार पावर का उपयोग किया है। जलवायु योद्धा एक सालाना और संगठित अभियान है, जिसका प्रबंधन पूरी तरह भूमि ही करेंगी। भूमि अपने जलवायू रक्षक अभियान को अपना सर्वश्रेष्ठ देंगी, जैसा वह किसी भी फिल्म में निभाए गए अपने किसी भी किरदार के साथ करती है, जो किसी खास कारण के लिए उनकी वास्तविक देखभाल की सोच को दर्शाता है।

 

Comments are closed.