इंदौर, फरवरी 2020। आईएनआईएफडी इंदौर के डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स ने ‘आईएनआईएफडी लॉन्चपैड ड्यूरिंग लक्मे फैशन वीक-2020’ के लिए दिसंबर में अपना कलेक्शन पेश किया था, जिसमें आईएनआईएफडी इंदौर अव्वल रहा था। वहीं रनर-अप पोजीशन में भी आईएनआईएफडी की ही छात्रा ने बाजी मारी थी। इन दोनों डिजायनर स्टूडेंट्स के कलेक्शन 12 फरवरी को मुम्बई में हुए ‘लैक्मे फैशन वीक’ में शो किये गए। दोनों ही डिजायनर स्टूडेंट्स महिमा जैन और सकीना मटकावाला ने थीम ‘ननिहाल’ पर अपने कलेक्शन तैयार किये थे। 2 महीने में तैयार 6 परिधानों को रैम्प पर मॉडल्स ने पहनकर वॉक किया।
लॉन्चपैड वो माध्यम है, जिससे आईएनआईएफडी डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स को भारत के सबसे बड़े फैशन इवेंट ‘लैक्मे फैशन वीक’ में अपने कलेक्शन पेश करने का सीधा मौका देता है।
महिमा और सकीना ने बचपन की यादों को 2 महीने में कपड़ों पर दिखाया। दोनों ने कहा कि ननिहाल से हर एक का जुड़ाव होता है, साथ ही वो अपनी यादों से किसी ना किसी माध्यम से जुड़ा रहना चाहता है। इसलिए हमने ननिहाल को थीम के रूप में चुना।
Comments are closed.