लैंगिक हिंसा के खिलाफ एकजुट हुआ यूरोप, शामिल हुए हज़ारों लोग

पेरिस। यूरोप के अलग-अलग हिस्सों में हजारों लोगों ने लैंगिक हिंसा के खिलाफ रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। पेरिस में ही इसी तरह के मार्च में 30,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। फ्रांस भर में लैंगिक हिंसा विरोधी रैलियों में कम से कम 50 हजार लोगों ने शिरकत की। इस रैली की आयोजनकर्ता कैरोलिन डी हास का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में उपजे ‘नारीवादी विद्रोह’ ‘मीटू अभियान’ को देखते हुए लोगों ने एक साथ आकर इस हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की कोशिश की है। इसके अलावा रोम, जेनेवा और एथेंस भी इस तरह के मार्च का आयोजन हुआ।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया,महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के विरोध में लड़ाई जारी है लेकिन हमारे समाज को अभी इस दिशा में बहुत कुछ करना है। सभी को इस पर काम करते हुए लड़ाई को लड़ना चाहिए क्योंकि यह सभी का मुद्दा है। फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने घोषणा की कि यौन हिंसा और लैंगिक भेदभाव की घटनाओं की शिकायत के लिए मंगलवार को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लांच किया जाएगा।

Comments are closed.