अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ जिले के देवलिया सफारी पार्क में काम करने वाली श्रमिक पर शेर ने हमला कर उसकी जान ले ली। हमले में दो अन्य लोग भी घायल हो गए। जूनागढ़ वन संभाग के मुख्य वन संरक्षक डीटी वासवदा ने बताया कि शेर ने श्रमिक पर हमला कर दिया। मृतक की पहचान रजनीश केशवाला (32) के रूप में की गई है। मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि जब दूसरे श्रमिक दिनेश सखात ने उसे बचाने की कोशिश की तो शेर ने उस पर भी हमला कर दिया। हालांकि सखात वहां से भागने में कामयाब रहा। शेर केशवाला के शव को पार्क के अंदर वन में घसीट ले गया।
इसके बाद दिनेश ने घटना की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घायल सखात को जूनागढ़ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने तत्काल केशवाला को खोजना शुरू किया। वासवदा ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कर्मियों ने केशवाला का शव बरामद कर लिया। जब शव को बरामद किया जा रहा था तो शेर ने एक वनकर्मी पर भी हमला कर दिया। डीटी वासवदा ने बताया कि इस हमले में वनकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल भेजा गया है।
Comments are closed.