बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम यूं तो शुरु से ही दबंग हीरो सलमान खान के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन अब जो खबर आ रही है वह सभी को चौंकाने वाली है। दरअसल वर्तमान में कैटरीना सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। इसका मुख्य कारण उनकी फिल्मों का बॉक्सऑफिस में धमाल मचाना रहा है। गौरतलब है कि इस खूबसूरत बला रुपी कैटरीना ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म बूम से की थी और यह फिल्म बड़े पर्दे पर सफल भी नहीं रही।
इस असफलता के बाद भी कैटरीना ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं और अपने अभिनय में निखार लाती रहीं। यही वजह रही कि सलमान के साथ आई इनकी फिल्मों ने खूब धूम मचाया और इसी के साथ सलमान और कैटरीना की दोस्ती से लेकर शादी करने तक के चर्चे आम हो गए। यह सब कुछ समय तक ही चला और उसके बाद अचानक ही यह सिलसिला खत्म हो गया। इसके बाद साल 2017 में आई फिल्म टाइगर ज़िंदा है की जबरदस्त सफलता के बाद दोनों एक बार फिर एक दूसरे को समय देते और करीब आते दिखाई दिए। कैटरीना और सलमान की मुलाकातों का सिलसिला फिर शुरु हुआ। सूत्रों की मानें तो अब कैटरीना कैफ ही नहीं बल्कि सलमान खान भी शादी को लेकर संजीदा हो गए हैं।
दरअसल दीपवीर की जोड़ी के बाद प्रियंका-निक की जोड़ी और अब कॉमेडियन कपिल की शादी ने सभी को विवाह बंधनों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसलिए सूत्र कह रहे हैं कि बहुत जल्द इस बात का भी ऐलान हो सकता है कि सलमान और कैटरीना भी शादी करने जा रहे हैं। वैसे आपको बतला दें कि इस बारे में न तो सलमान ने कुछ कहा है और न ही उनके परिजनों ने ही इसी तरह कैटरीना भी मुस्कुराती जरुर हैं लेकिन कहती कुछ नहीं हैं।
Comments are closed.