कुत्ता को बचाने में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत, दो गंभीर

रांची : पलामू जिले में जपला- छतरपुर मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर हो गए। घायलों को इलाज के लिए डालटनगंज सदर अस्पताल लाया गया है। हादसा कुत्ता को बचाने के क्रम में हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी बबन राजवंशी,श्रीनाथ राजवंशी व विकास रजवार दो पहिया गाड़ी से जपला रेलवे स्टेशन आ रहा था।

आने के क्रम में मुख्य सड़क के ऊपरी मोड़ के समीप एक कुत्ता आ गया। अचानक कुत्ता के आने से बाइक एक ट्रैक्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

तीनों को ग्रामीणों के सहयोग से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बबन राजवनसी को मृत घोषित कर दिया,

जबकि श्रीनाथ व विकास राजवंशी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत भी गंभीर बताई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Comments are closed.