डबल इंजन का राज्य को नहीं मिल रहा लाभ: कुंजवाल

अल्मोड़ा : जागेश्वर के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि देश की डबल इंजन सरकार ने आम आदमी से जो वायदे किए, उन्हें सरकार पूरी तरह भूल चुकी है। आज प्रदेश में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। आर्थिक मंदी के चलते जहां आम आदमी की हालत खराब हो गई है, वहीं बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले के बाद से कारोबार 30 प्रतिशत तक गिर गया है, जबकि दीपावली के बाद कारोबार और अधिक गिरने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों का श्रेय ले रही है। विकास कार्यों से देश और प्रदेश सरकार को कोई लेना देना नहीं रह गया है, जिस कारण अब प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.