गाजियाबाद । आम आदमी पार्टी (AAP) के कद्दावर नेता कुमार विश्वास ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में अनपढ़ों की जमात है। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा किया।
BJP में मोदी का वर्चस्व तो कांग्रेस में राहुल को कहा जाता है महामहिम
एक अन्य सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता व राजस्थान प्रभारी डॉ. कुमार विश्वास ने कहा है कि आज हर दल में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। भाजपा में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चस्व दिखता है, वहीं कांग्रेस में राहुल गांधी को महामहिम कहा जाता है।
अपनी पार्टी को भी खड़ा किया कटघरे में
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में भी कुछ नेताओं को सुप्रीमो कहा जाता है। वह इसका अब भी विरोध करते हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में सुप्रीमो कहे जाने का विरोध भी किया।
News Source: jagran.com
Comments are closed.